प्रीति जिंटा भड़कीं पंजाब की हार पर

 



दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर प्रीति जिंटा ने नाराजगी जाहिर की है. किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की है.


प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं पूरे उत्साह के साथ कोरोना महामारी के बीच मैच देखने के लिए यूएई आई. मुस्कुराते हुए 6 दिन क्वारंटीन में रही और 5 बार कोविड टेस्ट करवाया. लेकिन इस एक रन ने मुझे करारा झटका दिया है. ऐसी तकनीक का क्या काम जिसका इस्तेमाल न किया जा सके. ये हर साल नहीं हो सकता. बीसीसीआई इसे रोकने के लिए नए नियम ले कर आए.'


Popular posts
महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा आरक्षण को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है
Image
घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की आदत डालनी होगी
Image
मुख्यमंत्री समेत सभी सदस्यों को जांच के बाद एंट्री मिली
Image
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. केंद्र सरकार ने संसद में ये जानकारी दी है