महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा आरक्षण को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है


दिल्ली:  महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा आरक्षण को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. ये याचिका सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीट के समक्ष दायर की गई है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए 2018 के राज्य के उस कानून के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी जिसमें सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया था.


इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक चव्हाण ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद आज कहा था का कि अंतरिम आदेश (मराठा आरक्षण पर) से छूट के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की जाएगी.


Popular posts
घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की आदत डालनी होगी
Image
मुख्यमंत्री समेत सभी सदस्यों को जांच के बाद एंट्री मिली
Image
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. केंद्र सरकार ने संसद में ये जानकारी दी है