देवास । विप्र समाज की अग्रणी संस्था ब्रह्म बंधुत्व बीएनपी देवास द्वारा विभिन्न उद्देश्यों को लेकर हनुमंतेश्वर महादेव बजरंगबली नगर में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर लघु रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया । संस्था अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, महासचिव घनश्याम पंडित और संयोजक रूपराम मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष जनकल्याण की कामना के साथ देश में सुखद वर्षा , सुख समृद्धि , शान्ति और आपसी सदभाव की कामना के साथ शहर के विभिन्न शिवालयों में लघुरुद्र अभिषेक का आयोजन किया जाता हैं । इस वर्ष इन उद्देश्यों के साथ साथ देश में कोरोना प्रकोप में कमी एवं संस्था के संस्थापक सदस्य एवं पदाधिकारी श्यामलाल तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । कोरोना महामारी के कारण शासन के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, स्थान का सेनेटाइजेशन और एक समय में 5 से अधिक लोगों के उपस्थित ना होने का ध्यान रखा गया । कार्यक्रम पं. योगेश मिश्रा के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। अभिषेक में महेन्द्र शर्मा, विजय चौधरी एवं रूपराम मिश्रा सपत्निक सम्मिलित हुए। आद्यगौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, संस्था कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश जोशी, श्रीकांत शर्मा, मधुसूदन शर्मा, अमित पांडे, विष्णु शर्मा, नरेन्द्र नागर, सी.एस.दुबे आदि सदस्यों ने क्रमानुसार अभिषेक किया। अभिषेक पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।
ब्रह्म बंधुत्व संस्था का बहुउद्देशीय रुद्राभिषेक संपन्न